विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का हुआ समापन

153

धमतरी | प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी राज्य शासन के स्तर से दिये गये निर्देशन पर माननीय कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मंडल, डॉ. ए.के. टोण्डर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय धमतरी के मार्गदर्शन में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जे.एस. खालसा, डॉ. राजेश सूर्यवंशी नेत्र सर्जन एवं विकासखण्ड के नेत्र विभाग के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों के प्रयास से जन-जागरुकता कार्यक्रम 12 मार्च से 18 मार्च 2023 तक विश्व ग्लाकोमा सप्ताह मनाया गया है।
आंखों की रोशनी छीनने वाली बीमारियों के ग्रुप को ग्लूकोमा कहा जाता है जिसकी शुरुआत जवानी में ही हो सकती है। इसके संबंध में जानकारी जरुरी है अगर आंखों की दृष्टि छीन ली जाए तो क्या इस अंग की कोई जरूरत बच जाएगीघ् बिल्कुल नहींए इसलिए आंखों की रोशनी जाने का मतलब आंखें ही चली जाना है और ग्लूकोमा इसका बड़ा कारण है। ग्लूकोमा के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती हैए जिस वजह से हर साल वर्ल्ड ग्लूकोमा डे और वर्ल्ड ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जाता है।

ग्लूकोमा को भारत में काला मोतिया के नाम से भी जाना जाता है। जिसका पता लगाना काफी मुश्किल काम हैए क्योंकि इसकी शुरुआत में कोई लक्षण नहीं मिलता है। आंखों की ये बीमारी बचपन या जवानी से ही शुरू हो सकती है। ऐसा विशेषज्ञों का कहना है कि आंखों के जिन रोगों से ऑप्टिक नर्व डैमेज होती हैए उनके वर्ग को ग्लूकोमा कहा जाता है। ये नर्व ही आंखों से दिख रही छवि को सिग्नल के रूप में ले जाकर दिमाग तक पहुंचाती हैए जिसके बाद हम देख पाते हैं। अगर आपको आंख की साइड में पकड़ी पेंसिल या पेन नहीं दिख रहा हैए तो आपको ओपन.एंगल ग्लूकोमा हो सकता है और तुरंत डॉक्टर से जांच कराया जाना चाहिए।

उक्त सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों के नेत्र परीक्षण उपरान्त चश्मा 36 वितरण, नेत्ररोग से संबंधित कुल 99 मोतियाबिन्द ऑपरेशन जिसमें 01 ग्लाकोमा मरीज एवं 01 कन्जनाईटल बच्चों का का सफल नेत्र ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ जिला चिकित्सालय तथा समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ग्लाकोमा पीड़ीत मरीजों की जांच एवं उपचार व प्रचार-प्रसार विकासखण्ड के प्रत्येक ग्राम स्तर तक किया गया। सप्ताह के दौरान निकट दृष्टि दोष के मरीजों को कुल 550 (मगरलोड में 110, नगरी 154 गुजरा धमतरी 110 तथा कुरुद विकासखण्ड में 176) चश्मा वितरण किया गया।
दिनांक 18.03.2023 को नेत्र चिकित्सालय धमतरी में हुए मोतियाबिन्द मरीजों की छुट्टी करते हुए पखवाड़े का समापन किया गया। इस अवसर पर नेत्र विभाग के  गुरुशरण साहू सहायक नोडल अधिकारी, श्रीमती टुकेश्वरी साहू स्टॉफ नर्स,  तोमेश्वर भण्डारी जूनियर सेक्रेन्टरी,  ओमप्रकाश पटेल,  लक्ष्मीनारायण सोम, प्रशिक्षण पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ विशेष रुप से डॉ. प्रदीप कुमार साहू पूर्व राज्य सचिव रेडक्रास सोसायटी छ.ग. रायपुर उपस्थित रहे।