धमतरी |आत्मनिर्भर भारत के प्रबल हिमायती प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व समुदाय को शक्तिशाली भारत के दैदीप्यमान सूर्य के प्रकाश से अलौकिक कर दिया, इस बात का भान पिछले 7 वर्ष में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के सारे देशों को चाहे सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में हो या फिर आर्थिक सक्षम व सशक्त विदेश नीति के रूप में अनेक देशों के साथ किए गए समझौते हो|
वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में देश ने अनेकों विदेशी देश के लोगों को जो सहायता पहुंचाई वास्तव में यह भारत देश की उदारता का मानवीय भावना के क्षेत्र का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर दिया उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सदस्य प्रीतेश गांधी द्वारा सेवा ही संगठन है के तहत लोहरशी व डोडकी गाँव मे आम जनमानस के बीच पहुंचकर कहा
साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया तथा मितानिनों को भी उनकी सुरक्षा हेतु मास्क व सैनिटाइजर प्रदान करते हुए सेवा के धरातल पर सेवभावी कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उनके साथ पहुंचे विधायक रंजना साहू के प्रतिनिधि डिपेन्द्र साहू तथा जनपद के उपाध्यक्ष अवनेद्र साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका राजीव सिन्हा, भाजपा की जिला मीडिया प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय एवं ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री डीपेंद्र साहू ने आम जनमानस को भारतीय जनता पार्टी के समर्पित सेवाभाव तथा केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराते हुए बताया कि गांव गरीब किसान की सच्चे हितैषी केंद्र की सरकार है क्योंकि यहां प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों की परवरिश सच्चे अर्थों में गरीब तबके के बीच से उनके दर्द व मर्म को समझने के रूप में हुई है इसलिए केंद्र के प्रत्येक योजनाएं सर्वग्राही ,सर्व स्पर्शी,सर्व दर्शी तथा सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय के दृष्टिकोण पर केंद्रित होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनसेवा भाव से प्रेरित हो कर उनके कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ग्रामवासियों की सहायता करना हमारा सौभाग्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि के साथ योजनाओं का निर्माण करने की कार्यनीति देश को प्रगति की ओर अग्रसर करने में सदैव कारगर होती है, मोदी जी के नेतृत्व में आगे भी भारत इसी तरह विकास की ओर बढ़ता रहेगा।