विशेष बच्चों ने परंपरागत उमंग के साथ मनाया पोला/पोरा उत्सव

2

धमतरी |  छत्तीसगढ़ की परंपरागत संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण त्यौहार पोला/पोरा सार्थक स्कूल धमतरी में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मिट्टी से बने नांदिया बैला की पूजा की और जोड़ी बनाकर बैलों की दौड़ भी लगाई। लड़कियों ने चुकी पोरा की परंपरा निभाते हुए गुलगुला और अनरसा रखा तथा सबको खिलाया। बच्चों ने पोरा गीतों पर नृत्य कर भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, काजल रजक और सुनैना गोड़े का विशेष सहयोग रहा। ।