
सार्थक के विशेष बच्चों ने पासिंग द स्माइली खेला और रैम्प वॉक कर बाल दिवस को एन्जॉय किया
धमतरी | मानसिक निःशक्तजन प्रशिक्षण केंद्र, सार्थक स्कूल में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सार्थक स्कूल की प्रशिक्षिका गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी , देविका दीवान ने बच्चों को म्यूजिक पर, पासिंग द स्माइली गेम खिलाया, जिसमें बच्चों ने नाच- गाकर अपना भरपूर उत्साह दिखाया। बच्चों के साथ स्कूल के टीचर, बच्चों के पैरेंट्स, मोतीलाल नेहरू प्राथमिक स्कूल के टीचर और बच्चों ने भी भाग लिया। सभी ने मिलकर आनंद लेते हुए बाल दिवस मनाया। ‘पासिंग द स्माइली’ खेलने के बाद दोनों स्कूल के बच्चों ने जोशीले म्यूजिक पर रैम्प वॉक कर अपने जलवे बिखेरे।
उसके पश्चात धमतरी के स्व.प्रताप चंद राखेचा की 12 वीं पुण्यतिथि पर उनके समाजसेवी परिजनों ने सार्थक स्कूल आकर बच्चों को भोजन कराया।
सर्वप्रथम नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया । स्कूल के बच्चों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर , स्वागत गीत से अभिनन्दन किया । राखेचा परिवार के सदस्य विपुल राखेचा,ज्योति राखेचा,नरेन्द्र जैन, निशांत बोहरा, सौरभ जैन, सूरज राखेचा, मूलचंद लुनिया , अनूपचन्द,राजमल राखेचा के द्वारा बच्चों को लंच बॉक्स ,वाटर बॉटल प्रदान किया गया, साथ ही परिवार जनों ने सभी बच्चों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया । परिवार के वरिष्ठ सदस्य अनूपचंद एवं राजमल ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए, प्रसन्न और भावुक होते हुए प्रशिक्षकों के लिए कहा, आप लोग जिस प्रकार इन बच्चों की सेवा करते हैं, उसको देखकर मन बहुत खुश हो रहा है कि,ये बच्चे साधारण बच्चों की तरह प्रगति कर रहे हैं। इसके साथ ही संस्था को उन्होंने सहयोग राशि भेंट की। सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने कहा कि,राखेचा परिवार के सदस्यों ने विशेष बच्चों को बहुत आत्मीयता के साथ भोजन परोसकर, खिलाया। बच्चों को उपहार देकर खुशियाँ बांटीं एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों के हॉस्टल की शुरूआत करने के लिए आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया।
दिवंगत परिजन की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए राखेचा परिवार का यह समर्पण और सेवाकार्य अनुकरणीय है।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए सार्थक संस्था के सदस्य, प्रोफेसर गौरव लोहाना ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्रीमती मैथिली गोड़े, थामस साहू, सुभाष मलिक, सुनैना गोड़े , नाजिया बेगम ,प्रेमवती साहू, उपेंद्र साहू, घनश्याम राव ,इरफान कुरैशी, शकुंतला देवी ,हेमंती विश्वकर्मा ,संकेत गोलछा, हरीश नारायण उपस्थित थे।