
सार्थक के बच्चे हमारे शहर की शान हैं, हम सदैव इनके साथ खड़े हैं — नितिन गोलछा
धमतरी | स्पेशल ओलंपिक भारत के अंतर्गत बास्केटबॉल खेल में सार्थक स्कूल, धमतरी के खिलाड़ी सत्यांशु दीप का चयन नेशनल कोचिंग प्रिपरेटरी कैंप के प्रथम चरण के लिए हुआ है। यह प्रशिक्षण शिविर 21 से 30 नवम्बर 2025 तक ग्वालियर में आयोजित होगा। सत्यांशु के इस चयन से सार्थक परिवार एवं शहर में हर्ष की लहर है।रवाना होने से पूर्व सार्थक स्कूल परिसर में एक संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। धमतरी के प्रतिष्ठित समाजसेवी नितिन गोलछा एवं एवं उनकी पत्नी श्रीमती संगीता गोलछा, सार्थक की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत, तथा प्रसिद्ध वास्तु सलाहकार जगदीश देवांगन ने सत्यांशु को ब्लेज़र-लोअर, जूते एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेंट कर शुभकामनाओं के साथ विदा किया। समाजसेवी नितिन गोलछा ने कहा— सार्थक के बच्चे हमारे शहर की शान हैं। खेल के माध्यम से उनमें आत्मविश्वास और जीवन कौशल दोनों ही विकसित होते हैं। हम सदैव इनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम में भारतीय जैन संघटना महिला मंडल धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गोलछा ने कहा— सत्यांशु की मेहनत और सार्थक स्कूल के प्रशिक्षकों का संवेदनशील निर्देशन आज परिणाम बनकर सामने आया है। विशेष बच्चों की क्षमताएँ अपार हैं, बस उन्हें सही दिशा और विश्वास देने की आवश्यकता है। देहदान की घोषणा कर चुके वास्तु सलाहकार जगदीश देवांगन ने अभिभावकों से घर में दिशा एवं ऊर्जा संतुलन को लेकर उपयोगी सुझाव साझा किए।सत्यांशु की माता श्रीमती रंभा दीप ने भावुक होकर कहा— मेरे बेटे की तरह सार्थक स्कूल से और भी बच्चे खिलाड़ी बनकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। सार्थक की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत ने सत्यांशु की उपलब्धि को धमतरी के लिए गौरवशाली बताया और कहा कि— मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए समाज का सहयोग ही उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति देता है। सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा— हमारे बच्चों की क्षमता पर विश्वास जताने वाले हर सहयोगी का धन्यवाद। इसी सहभागिता से विशेष बच्चों को मुख्यधारा में स्थान मिलता है।कार्यक्रम के अंत में गोलछा दंपति द्वारा सभी बच्चों को लड्डू, बिस्किट एवं चॉकलेट्स का उपहार दिया गया।साथ ही, सत्यांशु के सहपाठियों ने उसे ‘हैप्पी जर्नी’ की शुभकामनाएँ देते हुए विदाई दी। इस अवसर पर हिमांशु दीप, शीतल दीप, ऋषभ गोलछा, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, कौशल्या यादव, काजल रजक, सुनैना गोड़े सहित सार्थक परिवार उपस्थित था।






