विभागीय झांकी तैयार करने वाले अधिकारियों का कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया सम्मान

32

विभागीय झांकी तैयार करने वाले अधिकारियों का कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया सम्मान

धमतरी | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया था। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाभियान, प्रधानमंत्री जनमन जनजाति कल्याण के लिये दूरदर्शी पहल थीम पर झांकी प्रदर्शित की गई थी। वहीं वन विभाग द्वारा पीएम जनमन, पीवीटीजी वनधन विकास योजना, आदिवासी विकास विभाग द्वारा पीएम जनमन, महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा त्वरित नस्ल सुधार कार्यक्रम अंतर्गत वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से उत्पादित मादा वत्सों का जीवंत प्रदर्शन की थीम पर झांकी निकाली गई थी।

इसी तरह उद्यानिकी विभाग द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत का संकल्प उद्यानिकी से ही किसानों का कायाकल्प, कृषि विभाग की फसल विविधकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन अंतर्गत कमार जाति के परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने, समग्र शिक्षा मिशन पीएमश्री स्कूल, स्वास्थ्य विभाग की पीवीजीटी बसाहटों में सिकलसेल एनीमिया जांच, पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट और नगरपालिक निगम धमतरी की सिंगल यूज प्लास्टिक बैन एवं मानव पर पड़ने वाले विपरीत प्रभार की थीम पर पुलिस विभाग की झांकी शामिल है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज झांकी तैयार करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।