विधायक रंजना साहू का हुआ नागरिक अभिनंदन,हज़ारों की भीड़ सम्मान समारोह की साक्षी बनी

213

समाजसेवी,समजप्रमुख,डॉक्टर्स,व्यापारी,सीए,पत्रकार सहित सभी वर्ग के गणमान्य हुए शामिल

इस सम्मान से अभिभूत हूँ,आज मेरा दामन भरा हुआ,कहीं से भी खाली नहीं – रंजना साहू

जिस उत्कृष्टता का पैमाना रंजना साहू ने स्थापित किया है,उसी उत्कृष्टता का उदाहरण नागरिक अभिनंदन समिति ने उनका अभिनंदन करके दिया है – डॉ हीरा महावर

रंजना का उत्कृष्ट विधायक बनना धमतरी ही नहीं छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है – अशोक पवार

विपरीत हालातों में भी कुशलता से नेतृत्व कर रंजना धमतरी के हितों के लिए हमेशा लड़ी हैं – डॉ दिलीप नाग

रंजना बहन के व्यवहार और व्यक्तित्व में लोगों को अपना बनाने का चुम्बकीय गुण है – प्राजक्ता बहन

कार्यक्रम के विशेष क्षण

सम्मान पाकर भावुक हुईं विधायक,कहा मेरा दामन भरा हुआ है कहीं से भी खाली नहीं

विधायक के राजनीतिक सफर पर बनी वीडियो को देख जनता हुई गदगद,तालियों से गूंजता रहा सदन

विभिन्न सामाजसेवी संस्थाओं ने मंच पर जाकर किया सम्मान

गणपति वंदना और राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कामिनी कौशिक ने किया कार्यक्रम का संचालन

धमतरी । विधायक श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू का हुआ नागरिक अभिनंदन, शनिवार को नगर के जैन स्थानक भवन में नहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा नागरिक अभिनंदन समिति से विधायक श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू का अभिनंदन किया गया जहां हजारों की संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित हुए जिसमें समाजसेवी समाज प्रमुख डॉक्टर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पत्रकार कला जगत साहित्य जगत से विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं चेंबर ऑफ कॉमर्स किराना एसोसिएशन मेडिकल एसोसिएशन जैसे कई संस्था के गणमान्य जन पहुंचे और विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया,समिति द्वारा संयोजक अशोक पवार के नेतृत्व में यह अभिनंदन कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें शहर के हर वर्ग ने अपनी भागीदारी देकर विधायक का सम्मान किया,मंच पर डॉ प्रभात गुप्ता,डॉ हीरा महावर,दिलीप नाग,ब्रम्हकुमारी प्राजक्ता बहन,उषा गुप्ता उपस्थित रहे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया,कार्यक्रम में कुछ ऐसे विशेष क्षण रहे जिसने कार्यक्रम को और खास बनाया विधायक के राजनीतिक सफर पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को जब वहाँ चलाया गया तो उपस्थित सभी हुए गदगद, तालियों की गूंज से गूंजता रहा सदन,उनके राजनीतिक जीवन पर डॉक्यूमेंट्री को जब वहाँ प्रोजेक्टर के माध्यम से चलाया गया तो विधायक हुईं भावुक,कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से हुआ,विभिन्न समाजजनों से सम्मान पाकर विधायक ने कहा कुर्सी पद प्रतिष्ठा यह सब आते जाते रहती है लेकिन आप लोगों ने जो अपने दिलों में मचान बनाकर बेटी और बहन मानकर मुझे सर आंखों पर बिठाया है यह उपलब्धि मेरी आखिरी सांस तक मेरे साथ रहेगी,और याद दिलाती रहेगी कि मुझे जनता जनार्दन की सेवा में अपना श्रेष्ठ न्योछावर करना है। डबडबाई आंखों से सम्मान को आत्मलिंगन करते उन्होंने ने कहा आज मेरा दामन भरा हुआ है।

कहीं से भी खाली नहीं,जनता ने जो आशीर्वाद दिया था आज लगता है उसपे खरा उतर कर क्षेत्र की सेवा कर पा रहे हैं और आज का यह पल सदैव मेरे हृदय में रहेगा अपने राजनीतिक जीवन में कई उतार चढ़ाव मैंने देखा लेकिन आज की यह उपस्थिति से मुझे लगता है कि धमतरी के हितों की हर लड़ाई में धमतरी की एक एक जनता मेरे साथ है और धमतरी को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने हम और अधिक ताकत से कार्य करेंगे,आयोजक अशोक पवार ने कहा यह क्षण बेहद खास है क्योंकि रंजना साहू ने धमतरी ही नहीं छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है उनका अभिनंदन समस्त शहरवासियों का अभिनंदन है,वरिष्ठ चिकित्सक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हीरा महावर ने कहा हिज उत्कृष्टता का पैमाना रंजना साहू ने स्थापित किया है उसी उत्कृष्टता का उदाहरण नागरिक अभिनंदन समिति ने उनका अभिनंदन करके दिया है,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिलीप नाग ने कहा विपरीत हालातों में भी कुशलता से नेतृत्व कर रंजना धमतरी के हितों के लिए हमेशा लड़ी हैं,ब्रम्हकुमारी प्राजक्ता बहन ने कहा रंजना बहन में विधायक जैसा कोई एटीट्यूड नहीं है बल्कि वह इतनी सहज और सरल हैं कि कोई भी व्यक्ति उनके अपनेपन का कायल हो उनके व्यवहार और व्यक्तित्व में लोगों को अपना बनाने का चुम्बकीय गुण है।उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महेश जसूजा अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, ब्रह्मकुमारी बहनों में प्राजक्ता बहन जी, गरिमा बहन जी, विश्व हिंदू परिषद से संदीप अग्रवाल एवं सदस्यगण, शाश्वत उत्सर्ग थिएटर ग्रुप आकाश गिरी गोस्वामी, संत कबीर आश्रम से साहेब बहनें, नेहरू युवा केंद्र भूपेंद्र मानिकपुरी, फ्रीडम अकैडमी एलके साहू, रानी जांवा नृत्य मंच राम कुमार विश्वकर्मा, डांगीमांचा गौशाला से बिहारी लाल अग्रवाल, दयाराम जी अग्रवाल, आशा गौशाला से गोदावरी साहू, खंडेलवाल समाज से नरेंद्र खंडेलवाल,सरपंच संघ से किरण सिंहा, गीतेश्वरी साहू, दीपेश्वरी साहू एवं अन्य सरपंच, समाजसेवी लक्ष्मण हिंदुजा समाजसेवी निर्मल बडरिया, शर्मा समाजसेवी इंद्र शर्मा एवं साथी,ममता खालसा, बौद्ध समाज पालनहार मेश्राम, ज्ञानिक रामटेके, निजी विद्यालय संघ से बसंत गजेंद्र, तरुण भांडे, जननी सेवा संस्थान से शेष नारायण गजेंद्र, वात्सल्य सृजन ग्रुप के नारायण साहू, सर्व यादव समाज से घनश्याम यादव, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार एवं साथी, सोरिद वार्ड से पार्षद रितेश नेताम, दयाशंकर सोनी एवं वार्डवासी, लोधी समाज से नंदू लोधी, मेडिकल एसोसिएनशन से सन्नी वासानी एवं सदस्यगण, सृष्टि फाउंडेशन के सदस्य, चंद्रकला पटेल, अशोक पटेल, नामदेव समाज से दिनेश नामदेव, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्यक्ष रंजीत छाबड़ा, मराठा समाज से गणेश राव पवार, महावर समाज से ओमप्रकाश महावर एवं सदस्यगण, ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गेवा राम नेताम, भूषण लाल चंद्राकर एवं सदस्यगण, धीवर समाज धमतरी से रामेश्वर भूटान एवं सदस्य, संकल्पम मंच से सतीश तिवारी, प्रकाश पवार, नितिन राठौर, पेंशन धारी कल्याण संघ की ओर से कृपा शंकर मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी से जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे, जिला राज मानस संघ अर्जुन पुरी गोस्वामी, विहंगम योग संत समाज बीएल साहू, धमतरी मसीही समाज आर सी वर्गिस, फिटलाइफ फिटनेस क्लब सत्येंद्र शर्मा व टीम, श्री श्याम मित्र मंडल से पवन अग्रवाल,प्रशासनिक सेवानिवृत्त पर्यावरण प्रेमी शत्रुघ्न पांडे, राज मानव संघ सियाराम साहू, नगर प्रतिष्ठित डॉक्टर निरंजन महावर जी, डॉ उमेश लोहाना जी,प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीप शर्मा,ऋतुराज पवार,देवेंद्र मिश्रा,वरिष्ठ नागरिक अमरचंद मिन्नी,समाजसेवी लक्ष्मी नारायण साहू, सकल जैन समाज के अध्यक्ष चैनसुख पारख, गायत्री परिवार की ओर से दिलीप नाग, गोस्वामी समाज से अनस गिरी गोस्वामी एवं साथी, शिक्षक संघ प्रदीप सिन्हा, ममता खालसा, अमित महोबे, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ चंदूलाल चंद्राकर, कृष्णा राम साहू, नंद किशोर साहू, कोसरिया यादव समाज नगर इकाई धमतरी रामेश्वर यादव, स्पर्श ग्रुप डॉक्टर भूपेंद्र, डॉ चंद्राकर, डॉ धर्मेंद्र सिंहा, पार्लर ग्रुप फरहत अंजुम, नगर पंचायत आंमदी से हेमंत माला, तेजराम साहू, प्रीति कुंभकार, सुरेश कुमार, कोमल यादव, कुश्ती संघ धमतरी से शिव नारायण छांटा एवं सदस्यगण, पूर्व खेल शिक्षक श्री अप्पारावथिटे, किसान संघ लीला राम साहू, शालेय शिक्षक संघ रोहित साहू, अखंड भारत सेना दिलीप पटेल, विनय जैन,देवांगन समाज दीपक देवांगन, वात्सल्य सृजन युथ ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ देव नारायण साहू, भागीरथी साहू, श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट से रामचरण अग्रवाल, सुरेश गोयल, गुजराती समाज लखूभाई भानुशाली, डॉ उमेश लोहाना, दिलीप लोधी, किरण गांधी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से केपी साहू, चेतन सिन्हा, लक्ष्मण लाल, साहू, चमनलाल ध्रुव, अजय नामदेव, मुरारी लाल साहू, ब्राम्हण समाज दीप शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, सतीश तिवारी, भूपेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग सहकार्यवाहक घनश्याम साहू, जिला कार्यवाहक मोहन साहू, विद्यार्थी परिषद से पूजा यादव एवं साथी गण, कोसरिया पटेल समाज बबला पटेल, अशोक पटेल, दिलीप पटेल, मदन पटेल, भागवत पटेल, प्रहलाद पटेल, गोलू पटेल, प्रकाश पटेल, नील पटेल, कुंभकार समाज धमतरी से धनेश कुंभकार, गगन कुंभकार, जगदीश कुमार, रामस्वरूप कुंभकार, शिव कुमार, सूरज कुमार, शिवनारायण कुमार, सर्वहित समाज से हरजिंदर सिंह जी, जेसीआई धमतरी, प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ एवं पदाधिकारी में ममता खालसा एवं पदाधिकारी गण,जैन समाज धमतरी से अशोक राखेचा एवं सदस्यगण, क्षेत्रीय समन्वयक मितानिन संगीता साहू एवं साथी गण, रोटरी क्लब आफ धमतरी के अध्यक्ष एवं सचिव सदस्यगण, अग्रवाल समाज से मनसुख अग्रवाल एवं पदाधिकारी गण, बरई तंबोली समाज से पन्ना थवाईत सचिव एवं साथी गण, लायंस क्लब के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण, लेडीज क्लब धमतरी के सदस्य गण,वरिष्ठ समाजसेवा अशोक वरदानी, जिला साहू संघ धमतरी यशवंत साहू, लीला राम साहू तहसील समाज रोहित साहू, गोपाल साहू, चंद्रभागा साहू, सभी पदाधिकारी गण, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, जिला अध्यक्ष गोंड समाज शिवचरण नेताम जी, जिलाध्यक्ष सतनामी समाज विजय सोनवानी एवं चंद्र प्रकाश पाटले, घड़ी चौक व्यापारी संघ अध्यक्ष ज्ञानचंद लुणावत, प्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ बाला राम साहू, हुलास साहू, संगीत ग्रुप से सुरेश साहू, राम कुमार विश्वकर्मा, सोनी समाज से भरत सोनी, बालकृष्ण सोनी, उषा सोनी, सरला सोनी, पार्षद प्राची सोनी, लता सोनी, नंदकिशोर सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।