Home Local विधायक रंजना ने मुड़पार में रंगमंच के लिये किया भूमिपूजन  

विधायक रंजना ने मुड़पार में रंगमंच के लिये किया भूमिपूजन  

धमतरी| ग्राम पंचायत मुड़पार में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत लोक रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि रंगमंच बन जाने से ग्रामवासियों द्वारा आयोजित होने वाले दुर्गोत्सव, गणेश उत्सव सहित अन्य कार्यक्रम में ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी| आज कोरोना वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी चल रही है | हमे शासन प्रशासन के  निर्देशों का पालन करना है | कोरोना के इस जंग को हम सबको मिलकर लड़ना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने कहा कि विधायक रंजना साहू के प्रयास से  धमतरी क्षेत्र में विकास की नई  इबारत  लिखी जा रही है | क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य निरंतर हो रहा है | भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक के साथ जनपद सदस्य सरिता यादव, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश गोलछा, पूर्व जनपद सदस्य एवं रुद्री सरपंच अनीता यादव, सुनील साहू, धीरेंद्र, सरपंच तेजबती निषाद, उपसरपंच लीलाराम निषाद, पूर्व सरपंच एवं गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष मीना यादव, रामाधीन सोनवानी, निर्भय यादव, लीलाराम महामाया, गोकुल ध्रुव, मेलाराम महामाया, टीकाराम निषाद, शोभित निषाद, अलख यादव, गणेश यादव, रामप्रसाद निषाद, विनोद कुमार, दसोदा निषाद, पदमणी निषाद, बिंदु ध्रुव, विमला निषाद, सहित वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version