धमतरी | शहर के गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिकोण से चलित चिकित्सा यूनिट वार्डों में पहुंच रही है | इसी तारतम्य में शहर के अंबेडकर वार्ड, नयापारा वार्ड , पोस्ट ऑफिस वार्ड के लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए इण्डोर स्टेडियम में चिकित्सा कैंप लगाया गया| मौके पर पहुंची विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र का कार्य पवित्र उदेश्य को लेकर बनाया जाता है | जरूरतमंद लोगो तक स्वास्थ्य सुविधा पंहुचे इसके लिए मुनादी कराये जाये| जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिया जाना चाहिए |
केम्प स्थल पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कहते हुए श्रीमती साहू ने उपचार हेतु पहुंचने वाले मरीजों से बातचीत कर मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया | चलित चिकित्सालय के प्रभारी तथा चिकित्सकों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हुए उन्होंने कहा कि इसका लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचे | इस दिशा में आवश्यक पहल करे| इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद सरिता यादव, मुकेश शर्मा, कुलेश सोनी, निगम के भूपेंद्र दिली, आलोक तिवारी, कांता चौबे, टिकेश साहू, सरिता चंदेल, अनित साहू, सरोज ठाकुर, शांता धुव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।