धमतरी | पिछले कुछ दिनों से शहर सहित पूरे जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण इसकी चपेट में आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है। कोरोना के दबाव के चलते व्यवस्था की खामियां भी सामने आने लगी है।
जिले का एकमात्र कोविड-19 अस्पताल भी पूरी तरह भर चुका है| क्षेत्र की विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने चिंता व्यक्त करते हुए आम जनमानस से आग्रह किया है कि अपनी जान की सुरक्षा हेतु सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं, सैनिटाइजर उपयोग करें तथा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्वयं को तथा अपने परिवार को आसपास के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन जागरूकता लाने अपना योगदान दें। कोई भी वृहद व्यवस्था जनभागीदारी के बगैर सफल नहीं हो सकती| कोरोना वर्तमान समाज की वैश्विक समस्या बन गई है | शासन प्रशासन के साथ जनता को इससे निपटने के लिए मानसिक तैयारी की आवश्यकता है। उन्होंने कोरोना के विरुद्ध जारी जंग को जीतने के लिए समाज ,समाजिक संगठन ,सार्वजनिक जीवन के व्यक्तियों ,राजनीतिक दलो, जनप्रतिनिधियों को आगे आकर समाजिक क्रांति का शंखनाद करने का आह्वान किया है और इसे ही उक्त लडाई का कारगार व ठोस कदम बताया है।