विधायक ग्राम तरसींवा में महिला समूह द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हो व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया तथा कथा श्रवण का लाभ लिया,इस दौरान वहां उपस्थित बहनों का कुशलक्षेम जाना

201

धमतरी | ग्राम तरसींवा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें व्यासपीठ पर विराजमान महाराज श्री हमेंद्र गिरी गोस्वामी जी के मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं, कथाओं का वाचन कर रहे हैं जिसको सुनने अंचल के समस्त श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रसपान कर रहे हैं, इस धर्ममय पावन अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कथा श्रवण करने ग्राम तरसींवा में महिला समूह द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया तथा कथा श्रवण का लाभ लिया, इस दौरान वहां उपस्थित बहनों का कुशलक्षेम जाना।

वहां पर उपस्थित समस्त भक्तजनों को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि भागवत सुनने का मौका भाग्यवान लोगों को ही मिलता है, अपने जीवन में धन सुख सब मिल सकता है, किंतु भागवत सुनने का अवसर सिर्फ भगवान की इच्छा से ही मिलता है, हम सबके हृदय में विराजे श्रीकृष्ण भगवान जी का मन हुआ तब हम सब यहां भागवत सुन रहे हैं, क्योंकि इस जगत में भागवत कथा अर्थात आत्मा को मुक्ति का मार्ग है, व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक के श्रीमुख से निकली वाणीयों को ग्रहण कर अपने अंतःकरण मन में बसा लेना चाहिए जिससे हमारा जीवन सुखमय हो जाएगा। साथ ही विधायक ने महिला समूह के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन करने पर समस्त महिला शक्ति को नमन किये। कथा श्रवण करने जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, फलेश साहू, हीना साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे |