
धमतरी | अपार हर्ष का विषय है कि हिंदू नववर्ष के आगमन पर धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू जी के सानिध्य मे हिंदुवो के आस्था का महापर्व रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकमंचीय संसार कारी बदरिया मोखा गुरुर का मंचन दिन बुधवार दिनांक 05 अप्रैल को पवित्र धराधाम निर्मल ग्राम पंचायत बिरेतरा में रखा गया।
कार्यक्रम को आनंदमय बनाने के लिए आप सभी क्षेत्रवासियों को सादर भावभरा आमंत्रण विधायक गृह ग्राम निर्मल ग्राम पंचायत बिरेतरा में श्रीराम हिंदू संगठन, युवा विकास मंच, मजदूर यूनियन संघ ने दिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राम हिंदू संगठन के शरद साहू, खेमराज साहू, ताकेश्वर साहू, यकेश्वर साहू, युवा विकास मंच के साथी उत्तम साहू, खीलू साहू, कंसु साहू, हरिशचंद्, मजदूर संघ से जीवन साहू, मुरहा साहू, बिष्नाथ साहू लगे हुए हैं। यह जानकारी गांव के उपसरपंच डॉ विनेश्वर साहू ने दिया।