विधायक की अनुशंसा से अकलाडोंगरी एवं कोड़ेगांव बी में निर्मित होगा देवगुड़ी

118

धमतरी । लगातार क्षेत्रवासियों कि जनहित मुद्दों, जनसुविधाओं के साथ-साथ विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने सामाजिक धार्मिक क्षेत्र में भी जनमानस का सदैव ध्यान रखती आई हैं, इसी तारतम्य में आदिवासी समाज की आस्था एवं भगवान ईश्वर गौरी गौरा स्थापित करने का स्थान गौरा चौरा पर गुंबज नुमा देवगुड़ी निर्माण करने की स्वीकृति ग्राम अकलाडोंगरी एवं कोड़ेगांव बी में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के प्रयास से मिली है।

विधायक ने दोनों ही ग्रामीण जन, सामाजिक बंधुओं एवं ग्राम पंचायत को हमारी संस्कृति व आस्था देवगुड़ी निर्माण स्वीकृति मिलने पर बधाई दिए हैं। देवगुड़ी निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्राम कोड़ेगांव बी की सरपंच सत्यवती सिन्हा एवं अकलाडोंगरी ग्राम पंचायत के सरपंच मोतीराम यादव ने विधायक का आभार प्रकट किए।इसके साथ-साथ आभार व्यक्त करने वालों में मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, जनपद सदस्य शैलेस नाग, पूर्व सरपंच जोहर लाल साहू, घुयवाराम, महेंद्र साहू, बलराम साहू, मोहन, दिलीप सिंहा, आरती दीपक, अहमद खान, रामस्वरूप ध्रुव, अरविंद नेताम, सोमनाथ नेताम, विनोद सेवता, बहुर मरकाम, गणेश नेताम ने किए।