विधायक ओंकार साहू ने धमतरी नगर के विभिन्न वार्डों एवं गृहग्राम आमदी में गणेश झांकी का दर्शन किया

13

विधायक ओंकार साहू ने धमतरी नगर के विभिन्न वार्डों एवं गृहग्राम आमदी में गणेश झांकी का दर्शन किया
“गणेशोत्सव केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का उत्सव है” – विधायक ओंकार साहू

धमतरी। गणेशोत्सव के अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने शुक्रवार को धमतरी नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर गणेश पंडालों में झांकी दर्शन किया। उन्होंने आमापारा, लाल बगीचा वार्ड, मकेश्वर वार्ड, घासी दास वार्ड एवं कोस्टापारा पहुँचकर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समिति पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से उन्होंने स्नेह मुलाकात किया। मौके पर शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा , राजेश शर्मा , विजय मोटवानी , दीलीप पटेल , आशुतोष खरे , सूरज पासवन , मोनू साहू , नमन बंजारे , नमन बंजारे साथ समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही |

इसी क्रम में विधायक साहू गृह ग्राम आमदी भी पहुँचे, जहाँ आदर्श गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश झांकी का शुभारम्भ उन्होंने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक आयोजन में भाग लिया। मौके पर पारसमणि साहू , चितेन्द साहू , उमेश साहू उपस्थित रहे | विधायक साहू ने इस अवसर पर कहा “गणेशोत्सव केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का उत्सव है। भगवान श्री गणेश सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और मंगल प्रदान करें।”