
धमतरी | विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओंकार साहू आज ग्राम छाती में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक हर्षोल्लास, आत्मीयता और उत्साह के साथ दीपों के इस पावन पर्व का आयोजन किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं ने पारंपरिक सुआ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने पूरे वातावरण को लोकगंध और उत्सव के रंगों से भर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “दीपावली का यह पर्व केवल रोशनी का नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सौहार्द और समरसता का उत्सव है। दीपों की ज्योति हमें यह संदेश देती है कि हम समाज में प्रेम, एकता और सहयोग की भावना को प्रज्वलित करें। जिस प्रकार एक दीपक से अनेक दीप जलते हैं, उसी प्रकार अच्छे कर्म और सकारात्मक सोच से समाज में खुशहाली फैलती है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, विशेष रूप से सुआ नृत्य जैसी लोक परंपराएँ हमारी असली पहचान हैं। इन परंपराओं का संरक्षण और प्रोत्साहन हर नागरिक का दायित्व है। ग्रामीण समाज की यह सांस्कृतिक चेतना ही प्रदेश की आत्मा है। विधायक श्री साहू ने आगे कहा कि ग्राम स्तर पर आयोजित इस प्रकार के पारंपरिक कार्यक्रम न केवल सामाजिक मेलजोल को बढ़ाते हैं, बल्कि पीढ़ियों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने दीपावली के पावन अवसर पर सभी ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि, महिला समूह, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं युवाओं की उपस्थिति रही।