
धमतरी। क्षेत्र के विकास कार्यों को निरंतर गति देते हुए विधायक ओंकार साहू ने लीलर और कलारतराई गांव को गौरव पथ की सौगात दिलाई है। दोनों ग्रामों में गौरव पथ निर्माण के लिये उन्होंने 21 – 21 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाई है। विधायक ओंकार साहू पंचायत मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ग्रामीण अंचल में सुदृढ़ बुनियादी ढांचे से ही सर्वांगीण विकास संभव है। गौरव पथ बनने से आवागमन सुविधा जनक होगा और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरा होने वाली हैं | ग्राम लीलर के ग्रामीणजन हेमंत नेताम (सरपंच), सूर्या नेताम (वरिष्ठ नागरिक), लीलाराम मंडावी, प्रीतराम ध्रुव, सखाराम नेताम, तुकाराम यादव, हेमलाल मरकाम सहित अन्य ग्रामीणों ने इस निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए विधायक साहू का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार ग्राम कलारतराई से कुलदीप ध्रुव सरपंच , पूर्व सरपंच साधना यशवंत साहू, पूर्व सरपंच लवण किशोर, राजा राम, भूषण ध्रुव, करण साहू, लोकपाल मारकंडे, नीलकंठ ध्रुव, राहुल सिन्हा व ओमप्रकाश निर्मलकर ने कहा कि यह सी सी रोड उनके गांव की प्रगति और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।