विधानसभा सत्र : सदन ने अजीत जोगी को किया याद, मुख्यमंत्री बोले- अजीत जोगी जीवट राजनेता थे 

662

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया । कोरोना की वजह से इस बार कई तरह की पाबंदियां विधानसभा में रखी गयी है। सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को सदन ने याद किया। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सदन में श्रद्धांजली दी गयी, वहीं पूर्व मंत्री डेहरू प्रसाद धृतलहरे, बलिहार सिंह के साथ-साथ पूर्व सांसद रजनीगंधा देवी व चीन सीमा पर शहीद जवानों को भी सदन में याद किया गया।

 विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजीत जोगी की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताया। अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के उत्थान में अनेकों काम किया, वहीं विधानसभा संचालन के दौरान उनके मिले सुझाव काफी महत्वपूर्ण रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हे जीवट बताते हुए, उनके साथ संस्मरणों को याद किया। भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी प्रशासनिक पकड़ और बुद्धिमता काफी प्रभावी थी। उन्होंने उनकी भाषण शैली को काफी प्रभावी बताते हुए, लोगों के लिए प्रेरक और आकर्षित करने वाला बताया।