विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक का दर्जा मिलने पर जैन समाज ने किया सम्मान

331

धमतरी- विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर समस्त जैन समाज के द्वारा जैन स्मारक भवन में परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सागर सूरीश्वर जी महाराज साहब जी कि उपस्थित में विधायक रंजना साहू का को शुभकामनाएं देते हुए एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं के साथ सम्मानित किए विधायक ने सर्वप्रथम आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सागर सूरीश्वर जी

महाराज साहब जी का आशीर्वाद लिए एवं सम्मानित किए जाने पर समस्त जैन समाज का धन्यवाद ज्ञापित किए। विधायक का सम्मान अध्यक्ष विजय जी गोलछा, सचिव अशोक जी राखेचा, संजय लोढ़ा, अनूप राखेचा, प्रकाश गोलछा, गजराज जी जैन, भंवरलाल जी छाजेड़, लूनकरण जी गोलछा, लक्ष्मी लाल जी लुनिया, सतीश नाहर जी, उपाध्यक्ष मोहनलाल गोलछा, उपाध्यक्ष अजय कुमार जी गोलछा, सहसचिव शिशिर कुमार सेठिया, सहसचिव अजय कुमार बरडिया, कोषाध्यक्ष धरमचंद पारख, प्रकाश चंद्र पारख, महेंद्र कुमार गोलछा, वीरेंद्र कुमार गोलछा, संजय कुमार लोढ़ा, निलेश कुमार पारख, अशोक कुमार पारख, नीरज कुमार नाहर, बसंती नाहर, शारदा गोलछा, सरिता नाहर, संगीता लुनिया, नम्रता जैन, सपना लूनिया, रीना नाहर सहित समस्त जैन समाज उपस्थित में हुआ।