विधानसभा निर्वाचन में एन एस एस स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का किया सहयोग

73

धमतरी | विधानसभा निर्वाचन धमतरी क्षेत्र क्रमांक 58 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी के एन एस एस स्वयंसेवक व स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा मतदान केंद्र भोथली सांकरा व पीपरछेड़ी में वरिष्ठ जन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में आवश्यक सहयोग प्रदान किया ।इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मतदाता मित्र नाम देकर प्रोत्साहित किया गया ।व पूरे धमतरी जिला के बूथों पर ये स्वयंसेवक व स्काउट गाइड ने पूरे उत्साह व लगन से सेवा कार्य कर लोगों का मनमोह लिया।

प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी व स्काउट गाइड प्रभारी गणेश प्रसाद साहू ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई व धन्यवाद दिया कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपना योगदान देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा की गई समय-समय पर लोगों के लिए पानी व व्हीलचेयर की व्यवस्था कर वोट देने में सहयोग प्रदान किया गया। नवजात व छोटे बच्चों को संभालने का कार्य भी किया गया। सभी मतदाता मित्रों को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा धन्यवाद दिया गया। जिसके सहयोग से धमतरी जिला प्रदेश में मतदान प्रतिशत में प्रथम स्थान पर रहा। मतदाता मित्र खेलेंद्र कुमार, रामखिलावन, हामीद, प्रेमसागर ,मनीष ,उमेश दास ,गुलशन, ऋषभ ,धनंजय ,डिकेश ,भावेश ,नूतन, तेजेंद्र ,मोहनीश, तुलेन्द्र ,करण ,होमेश, टुमेश ,किशन ,सतीश ,ऋषभ, चैनेंद्र का विशेष व सराहनी योगदान रहा।