मुख्य आरोपी पूर्व में तथा 02 आरोपी कल हुए थे गिरफ्तार, थाना अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही
धमतरी | वर्ष 2018 में धमतरी विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता (संचा/संधा) की लिखित रिपोर्ट पर बिजली विभाग के लिपिक जगन्नाथ मानिकपुरी व उसके साथी गोपाल साहू, योगेश कुमार सेन एवं बलराम सोनकर के विरुद्ध उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई बिजली बिल की नगद एवं चेक की राशि को निजी बैंक खातों में जमा कराकर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर उक्त शासकीय राशि का आहरण कर कुल राशि 11,00057/-रुपया का गबन की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवी के तहत मुख्य आरोपी जगन्नाथ मानिकपुरी को अर्जुनी पुलिस के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानु के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में मामले के फरार आरोपियों की पता तलाश करते हुए तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिर सूचना के माध्यम से फरार आरोपी योगेश कुमार सेन एवं बलराम सोनकर गिरफ्तार कर अपराध घटित करने एवं उसके एक अन्य फरार साथी गोपाल साहू के बारे में पूछताछ कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल निरुद्ध किया गया।
उक्त गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में फरार आरोपी गोपाल साहू के छिपे होने संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार गिरफ्तार आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन द्वारा टीम तैयार कर फरार आरोपी गोपाल साहू की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा आरोपी गोपाल साहूको गोबरा नयापारा में दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने जगन्नाथ मानिकपुरी के साथ मिलकर 3,53,900/- रुपये शासकीय राशि का गबन करना स्वीकार किया कि अपराध स्वीकारोक्ति, उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी गोपाल साहू पिता स्वर्गीय मोतीराम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन गोबरा नयापारा थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड हेतु पेश किया गया है।