विद्यार्थियों हेतु शोध प्रविधियों पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

14

धमतरी | बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. हेमवती ठाकुर के निर्देशन में एवं प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द प्रसाद के मार्गदर्शन में प्राणी शास्त्र विभाग के एम.एस.सी-द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु शोध प्रविधियों पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डाॅ. एच.एन.टंडन, विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र, संत गुरु घासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुरूद थे। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात् विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द प्रसाद द्वारा मुख्य अतिथि डाॅ. एच.एन.टंडन का स्वागत किया गया तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। इसके पश्चात डाॅ. एच.एन.टंडन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जैव विविधता संरक्षण की आवश्यकता, महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जैव विविधता के क्षेत्र में शोध के अवसर से अवगत कराया साथ ही शोध रिपोर्ट क्या है। इसे लिखने के तरीके, इसके प्रकार के बारे में बताया। किसी विशेष विषय पर शोध प्रस्ताव कैसे तैयार किया जाए, इसके बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में डाॅ. एच.एन.टंडन ने छात्र-छात्राओं के साथ पक्षियों की विविधता का अध्ययन करते हुए पक्षियों की पहचान एवं गणना की विधियों से अवगत कराया। इस दौरान महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न पक्षियों का पहचार कर इस जानकारी को ई-बर्ड एप में साझा की गयी साथ ही जैव विविधता सूचकांक जैसे शैनन-वीनर विविधता सूचकांक के माध्यम से महाविद्यालय प्रांगण की जैव विविधता का गणना किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द प्रसाद ने आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में प्रो. भीखम लाल सायतोड़े, प्रो. उमा द्विवेदी,  प्रो. दिपाली साहू एवं प्रयोगशाला तकनीशियन संजय राठौर तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएॅ उपस्थित रहें।