
धमतरी | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के लिए हेल्पलाईन संचालन किया जा रहा है। 28 फरवरी को हेल्पलाईन में कामर्स, जीव विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र के विषय विषेषज्ञ हेल्पलाईन में विषयगत समस्याओं का समाधान करेंगे। 27 फरवरी को जे0के0 अग्रवाल उपसचिव हेल्पलाईन समन्वयक डाॅ. प्रदीप कुमार साहू एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती मनीषी सिंह एवं विज्ञान/जीव विज्ञान विषय के विषय विषेषज्ञ डाॅ0 माधुरी बोरेकर समस्या समाधान किया तथा डाॅ0 स्वाती शर्मा मनोचिकित्सक द्वारा तनाव संबंधी समस्याआंे का निराकरण किया गया।

हेल्पलाईन में छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ अंचलों जैसे – बालोद, सरगुजा, बिलासपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सक्ती, कोण्डागांव, कवर्धा, धमतरी, कोरिया, सारंगढ़, मुंगेली, दुर्ग, कांकेर, खैरागढ़, जांजगीर, बलरामपुर, सुरजपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुन्द, रायगढ़, गरियाबन्द, कोरबा, मनेन्द्रगढ़ एवं अन्य जिलों से विद्यार्थियों द्वारा निबंध कैसे लिखे? प्रष्न पत्र में कठिन प्रष्न दिखने पर जो याद रहता है उसके उत्तर भूल जाते है तो क्या करें? प्रष्नों के उत्तर दिये गये क्रम पर ही लिखना जरूरी है क्या? माॅडल पेपर के कितने प्रष्न आयेंगे? गोलीय दर्पण के प्रष्न को कैसे हल करे? मरिट में आने के लिए कितने प्रतिषत लाना होगा? वर्ष में दो बार पेपर इसी वर्ष से लागू होगा क्या? राईटिंग का प्रभाव नंबर पर पडता है क्या? एक पालक ने समस्या समाधान चाहा बेटा पढ़ने नहीं बैठता गुस्सा करता है क्या करू? परीक्षा से डर लगता है। अंग्रेजी ग्रामर कैसे तैयार करें। पास होने के लिए क्या करना चाहिए? प्रष्न का उत्तर कैसे लिखे जिससे अंक अच्छे मिले? गणित समझ में नही आ रहा है कठिन लग रहा है। किस कलर का पेन उपयोग किया जा सकता है। 3 नंबर का प्रष्न अपने दिमाग से लिख सकते है क्या? केमेस्ट्री में आई.एम.पी. प्रष्न बता दो। कुछ एैसे युवाओ द्वारा हेल्पलाईन से सहायता प्राप्त किया जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है। कुछ काॅलेज में अध्ययनरत छात्रों ने परीक्षा की तैयारी के संबंध में टिप्स प्राप्त किये जैसे प्रष्न पूछे गये। आज 165 काॅल हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर 18002334363 पर प्राप्त हुये।






