वित्तीय साक्षरता आधारित क्विज प्रतियोगिता संपन्न

113

धमतरी | जिला कार्यालय धमतरी के निर्देशानुसार नगरी ब्लॉक में वित्तीय साक्षरता आधारित क्विज प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ठ अग्रजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में दिनांक 20/4/2023 को आयोजित किया गया।

जिसमें कक्षा 8 वीं ,9वीं ,10 वीं के 16 छात्र छात्रा भाग लिए।आर बी आई द्वारा आयोजित ऑनलाइन मोड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के कंचन साहू,हेमलता,श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक नगरी से भूमिजा chinda,मुस्कान साहू,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवपुर से पुनाराद, तुसार,श्रृंगी ऋषि अंग्रजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी से भूमि सिन्हा,वैशाली भट्ट ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा से हिमेश नाथ,कंचन साहू,तथा अन्य विद्यालय से रिया ध्रुव , धनिता,माही नेताम,गीतांजलि साहू,टिया देवांगन,झरना,मोनिका छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
आर बी आई के अधिकारी अनिता turro की उपस्थिति में संपन्न हुआ।