विजय देवांगन ने धमतरी विधानसभा से ठोकी दावेदारी पार्टी के शीर्षनेतृत्व के नियमानुसार ब्लॉक अध्यक्ष को सैकड़ो साथियो के साथ अपनी दावेदारी का आवेदन सौंपा

104

धमतरी | नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने तीनों ब्लॉक के प्रतिनिधियों अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस शहर ईश्वर देवांगन ,महामंत्री आशुतोष खरे,उपाध्यक्ष योगेश शर्मा व तीनो ब्लाक के समस्त ब्लाक कार्यकारिणी के समक्ष उम्मीदवारी का आवेदन दिया, प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी की अपनी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है इसी कड़ी में आज वर्तमान महापौर विजय देवांगन ने सर्वप्रथम हटकेश्वर वार्ड स्थित नागदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सैकड़ों साथियो के साथ अपनी दावेदारी का आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया |

 देवांगन ने कहा की मुझे जिस प्रकार समस्त कांग्रेसजन और क्षेत्रवासियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों का अभी तक जो सहयोग और आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में मैं उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगा मैं कांग्रेस जन और क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं,  जिसमें विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, कोषाध्यक्ष  सलीम रोकड़िया ,महामंत्री आलोक जाधव,पार्षद ममता शर्मा, नीलू पवार,राही यादव,ज्योति वाल्मीकि,पूर्णिमा रजक,सविता कवर ,सोमेश मेश्राम,कमलेश सोनकर,सूरज गहरवाल,एल्डरमैन लखन पटेल,तोमन कवर,तनवीर कुरैशी,भोला राम देवांगन,कुणाल यादव,सूरज पासवान, राहुल ग्वाल,यशवंत पटेल,नागेंद्र साहू,रुद्रा साहू,मानिक साहू,पंकज चक्रधारी,टिकेंद्र देवांगन,टोपेश्वर देवांगन कमल यादव सहित सैकड़ो साथीगण उपस्थित रहे