
धमतरी। पहले चरण के त्रि स्तरीय चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा समर्थित विजयी जनपद व जिला पंचायत सदस्यों ने आज नव निर्वाचित महापौर रामू रोहरा से मुलाकात की।
श्री रोहरा ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी के विकास की जीत है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का नारा था छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे जनता को उस पूरा भरोसा जिसका परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश में कमल खिला हैं। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को सलाह देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा भरोसा दिखाया हमें उस विश्वास पर खरा उतरना है और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना है।