विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के पूजन से ही शुभ कार्यों की शुरुआत होती है– रामू रोहरा

6

राधिका नगर गणेश उत्सव समिति के भजन संध्या कार्यक्रम में महापौर सहित पार्षद गण हुए शामिल

धमतरी | राधिका नगर अंबेडकर वार्ड में में गणेशोत्सव के अवसर पर आयोजित माँ विंध्यवासिनी भजन कार्यक्रम भव्यता और उत्साह का केंद्र रहा। कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा , पार्षद कुलेश सोनी ,पिंटू यादव ,सुमन मेश्राम अतिथि के रूप में शामिल हुए। राधिका नगर के बच्चों के द्वारा महापौर ,पार्षदों एवम अतिथियों का पारंपरिक विधि से पुष्पहार और तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री रोहरा ने कहा कि किसी भी कार्य का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजन करने से ही प्रारंभ किया जाता है भगवान श्री गणेश शुभता एवं मंगल के प्रतीक हैं। में प्रार्थना करता हूँ कि उनकी कृपा दृष्टि से क्षेत्र में सुख-समृद्धि बनी रहे और यहां के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले। गणेश वंदना से शुरू हुआ यह आयोजन धार्मिक भजन से सराबोर रहा। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया राधिका नगर गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और ब्रद्धा, भक्ति एवं सांस्कृक्तिक उत्साह का अनोखा संगम बना। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा , हरिकिशन पवारिया, राजू गुप्ता, अशोक सिन्हा, कौशल गजेंद्र , भीखम साहू ,गौरव लोहाना, रोहित शिंदे,सोहन साहू, मनीष यादव, सुरेश देवांगन, बिट्टू शर्मा, केशव साहू, बिट्टू लोहाना, सूर्य साहू,प्रमुख भूमिका रही ।