लॉकडाउन के दौरान ग्राम मडेली निवासी विक्षिप्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कराकर बेहतर उपचार हेतु राज्य मनोरोग उपचार संस्थान बिलासपुर में किया गया दाखिल
धमतरी । वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु धमतरी पुलिस के द्वारा व्यापक पुलिस सुरक्षा प्रबंध व पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। इसी दौरान चौकी बिरेझर पुलिस को सूचना मिली कि विगत कई दिनों से ग्राम मडेली निवासी राजेंद्र कुमार साहू पिता विश्राम कुमार साहू उम्र 45 वर्ष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से ग्राम वासियों को अनावश्यक परेशान कर रहा है तथा मना करने व समझाने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।
कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु धमतरी पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है, साथ ही संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों की आवश्यक मदद भी कर रही है। चौकी बिरेझर प्रभारी सुश्री शांता लाकड़ा एवं उनके स्टाफ सहायक उप निरीक्षक प्रकाश नाग, आरक्षक खोमेन्द्र साहू व संजय कुमार नेताम के द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य की क्षेत्र की जनता के द्वारा प्रशंसा किया जा रहा है।