विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिले के 10 गांवों में 

78
 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का बेहतर जरिया बना संकल्प शिविर 
 केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल, दी गई जानकारी 
 लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपनी उपलब्धि एवं अनुभव किए साझा 
 गर्भवती माताओं की हुई गोदभराई रस्म, प्रदाय किया गया पोषण आहार 
धमतरी | केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत देवपुर, ढीमरटिकुर, कुरूद विकासखण्ड के कोड़ेबोड़, फुसेरा, गातापार, कुल्हाड़ी, मगरलोड के डूमरपाली, नवागांव तथा नगरी विकासखण्ड के बगरूमनाला एवं सियारीनाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों और अधिकारी, कर्मचारियों ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। धरती कहे पुकार के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नाट्य प्रस्तुति दी गई तथा रासायनिक खाद एवं कीटनाशक उपयोग से खेती में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में किसानों को बताया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है और उनकी इस सोच को साकार करने के उद्देश्य से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका आप सभी भरपूर लाभ लें।
  इस अवसर पर भारत सरकार प्रवर्तित योजनाओं का अवलोकन करने गुजरात राज्य के पत्रकारों का दल भी उपस्थित रहा और उन्होंने जिले के संकल्प शिविरों में उपस्थित लाभार्थियों, ग्रामीणों और स्व सहायता समूहों की महिलाओं से रू-ब-रू चर्चा की तथा जिले में केन्द्र शासन की योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन की समीक्षा की। कार्यक्रम  के प्रारंभ में मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विभिन्न क्षेत्रों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में केन्द्र सरकार की योजनाओं और सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। कृषि विभाग के स्टॉल में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जैविक कीटनाशक के उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी की जानकारी दी गई। आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। हृदय रोग की रोकथाम, स्वस्थ जीवन हेतु संतुलित आहार के संबंध में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिन जांच, टीबी, स्क्रीनिंग, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और वितरण किया गया। स्टाल में बड़ी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का केवाईसी किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के स्टाल में विभागीय योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
 लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने विचार व्यक्त किए –
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मनरेगा में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले लक्ष्मी, छबिला, गीता, जमुना और रेवती ने अपने रोजगार प्राप्ति अनुभव को साझा किया। वहीं प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि पाने वाले हितग्राही राजेन्द्र, पोखराज, कामता, संजय और बिसेलाल ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सम्मान निधि से मिले राशि का उपयोग वे खेती-किसानी के कार्य में लगायेंगे। जल जीवन मिशन के तहत घरों में आसानी से पेयजल की उपलब्धता पर विद्या, हुलसी, वंदना, लक्ष्मी और यामिनी ने अपनी सुविधा को खुशी के रूप में जाहिर किया। इसी तरह आयुष्मान कार्डधारी हितग्राही उर्वशी, ओमेश्वरी, उषा, सरिता और कुसुम ने इलाज के लिये मिल रही सुविधा का अपनी शब्दों में बखान किया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली नीरा, महेश्वरी, सरस्वती और फूलनबाई ने खाना बनाते समय होने वाली परेशानियों से छुटकारा और गैस कनेक्शन मिलने के बाद होने वाली सुविधा के बारे में विस्तापूर्वक बताया।