ग्राम बोड़रा एवं डाही में नारा लेखन कर पूर्व विधायक रंजना साहू ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को में भरा जोश
धमतरी | देश के सबसे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से जन जन तक लाभ पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है, इसके लिए गांव चलो घर-घर चलो अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए कर्मठ कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि गांवों में घरों घर जाकर पांप्लेट वितरित करते हुए योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं |
तो वही पुनः तीसरी बार फिर से केंद्र में एक बार मोदी सरकार लाने के लिए कार्यकर्ता कृतसंकल्पित हो रहे हैं उक्त बातें पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम बोड़रा एवं डाही में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दीवाल में नारा लेखन करते हुए मुलाकात कर कहीं। सर्वप्रथम पूर्व विधायक श्रीमती साहू ने जैतखंभ में पूजा अर्चना कर गांव चलो घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ किए एवं गांव के विभिन्न स्थानों में नारा लेखन करते हुए पुनः तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आवाहन किए, श्रीमती साहू ने आगे कहा कि पुनः तीसरी बार केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार बनाने से विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगा। इस अवसर पर बोड़रा सरपंच उर्वशी यादव, डाही उपसरपंच ढालेश देवांगन, हिम्मत सिंह साहू, महेंद्र पटेल, कमल ठाकुर, तिलक पटेल, विशेश्वर पटेल, एस कुमार पटेल, तुकाराम सिंहा, मुकुंद साहू, निरंजन साहू, ढेलू राम सिंहा, मिथिलेश ठाकुर, शैलेंद्र देवांगन, नारायण देवांगन, नीमू सिंहा, लेख राम सिंहा, गजानंद कारले, भागवत साहू, ललित सिंहा, जय सिंहा, मनोहर पटेल, संतोष साहू, रामकुमार पटेल, लीलेश्वर पटेल, तेजराम पटेल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।