
धमतरी | सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय छाती में आनंद पवार जी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ भूषण लाल चंद्राकर के अध्यक्षता मे वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वार्षिक उत्सव के अंतर्गत छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , वही प्रतिभा सम्मान के अवसर पर
प्रतिभा सम्मान के रूप में कक्षा अरुण से कक्षा अष्ठम में प्रथम आए भैया बहनों को श्री पार्थ राज रेडिमेंट वस्त्रालय छाती एवं श्री गोविंद राम साहू शिक्षक सरसों पुरी द्वारा शील्ड प्रदान किया गया साथ ही कबड्डी में विद्यालय का प्रांत तक प्रतिनिधित्व करने वाले भैया बहनों को श्री शुभम फैंसी स्टोर छाती द्वारा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले हमारे भैया शौर्य प्रताप चंद्राकर पिता डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर ग्राम सेंनचुवा राज्य वीरता पुरस्कार जीतने पर , बहन ज्योति साहू पिता राधेश्याम साहू ग्राम छाती को एमबीबीएस में चयन होने पर, बहन सोना कश्यप पिता शिव कश्यप ग्राम छाती को बीएचएमएस की उपाधि मिलने पर तथा भैया आशीष चंद्राकर पिता दिनेश चंद्राकर ग्राम छाती को एमबीबीएस में चयन होने पर सरस्वती शिशु मंदिर छाती द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया वही हमारे व्यवस्थापक डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर ग्राम सेंनचुवा शिक्षक को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर विद्यालय द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंद पवार जी जनप्रतिनिधि धमतरी अध्यक्षता श्री डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर जी व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर छाती एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण पालक समिति एवं महिला मंडल समिति के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि यदि बच्चे पढ़ाई से वंचित होते हैं या किसी प्रकार उसके पढ़ाई के दौरान कॉपी पेन पुस्तक या विद्यालय वेश में कमी होता है तो उनके पिताजी जिम्मेदार होते हैं लेकिन यदि बच्चों के संस्कार में किसी प्रकार कोई कमी हुआ तो निसंदेह माताओं का फर्ज बनता है कि बालक को संस्कार प्रदान करें। साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर ही एक ऐसा विद्यालय है जहां पढ़ाई के साथ संस्कार प्रदान किया जाता है। अंत में प्रधानाचार्य ओंकार साहू द्वारा समस्त अतिथियों ,समस्त दानदाताओं, समस्त पालक बंधु भगनि, भैया बहनों व ग्राम से आए समस्त वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की गई इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे।