Home Local वायु सेना भर्ती में चयनित युवक प्रशिक्षण के लिए रवाना

वायु सेना भर्ती में चयनित युवक प्रशिक्षण के लिए रवाना

धमतरी | तात्कालिक कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में अक्टूबर 2019 में  धमतरी में पहली बार आवायुसेना खुली भर्ती रैली का आयोजन हुआ  जिसमें  जिले के 16 युवकों का सेलेक्शन हुआ था । इनमें से 9 युवक का प्रशिक्षण के लिए काल लेटर आने के बाद 29 अगस्त   को रवाना हुआ | इन युवाओं को ससम्मान बिदाई देने के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिसद जिला धमतरी द्वारा युवाओं को आमंत्रित किया गया था । जो भी युवक सेना में भर्ती होते है और सेना से सेवा पूरा करके आते है |उन युवाओं को जिले के पूर्व सैनिकों के द्वारा सम्मान किया जाता है । ऐसे युवाओं को सम्मान करने से जिले के युवाओं में सेना में जाने के लिए मोटिवेट होते है ।


कलेक्टरेट परिसर में इन नववायुसैनिको को सम्मानित किया गया जिसमें नीरज कुमार कंडेल , यशुदास छाती , उत्कर्ष मगेन्द्र , लेक्चन्द साहू धमतरी , भूपेन्द्र सोनकर मंदरौद , जयकिशन परखंदा  से है । इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिसद जिला धमतरी के अध्यक्ष केपी साहू , सचिव मुरारी लाल साहू , चंद्रकुमार यदु , प्राणसिंग सिन्हा , सुनील जॉन , गंगा पूरी गोस्वामी , मनेशगिरी गोस्वामी , तुलसीराम साहू , अश्वनी पाटकर, चेतन सिन्हा , दशरथ नेताम, जोहर लाल मंडावी , अजयपुरी गोस्वामी, कीर्ति कुमार साहू, चमन लाल ध्रुव , चंद्रशेखर देवांगन मौजूद थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version