नेशनल लोक अदालत में 1544 न्यायालय में पेंडिग प्रकरण एवं 1024439 प्रीलिटिगेशन प्रकरण कुल 103983 प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण
धमतरी l माननीय श्री रामकुमार तिवारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय धमतरी एवं बाह्य न्यायालय कुरूद एवं नगरी एवं राजस्व न्यायालयों में आज दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया,
जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से दांडिक प्रकरण के 99 मामले, विद्युत बिल के 5 मामले में 122662 रू. श्रम न्यायालय के 13 मामले में 22700 रू. मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के 3 मामले में 1570000 रू. घरेलू हिंसा के 01 मामले, परिवार न्यायालय के 16 मामले, धारा 138 एन.आई. एक्ट के 31 मामले में 2163023 रु., सिविल के 29 मामले में 1552274 रू., पीटि अफेन्स के 187 मामले में 453100 रू., पीटि अफेन्स ऑफ जुनाईल के 8 मामले, ट्रैफिक चालान के 1152 मामले में 645700 रू. कुल 1544 लंबित प्रकरणों का निराकरण कर 6529459 रू का सेटलमेंट किया गया। साथ ही साथ प्रीलिटिगेशन एवं राजस्व न्यायालयों के 102439 प्रकरणों में 5950581450 रू. का सेटलमेंट किया गया। इस प्रकार कुल 103983 प्रकरण में 5957110909 रू. का सेंटलमेंट किया गया। इस हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सभी माननीय न्यायाधीशगण, सभी राजस्व न्यायालयों के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, राजस्व एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।