वर्षा खंडेलवाल एवं फ्रेंड्स ग्रुप ने राहगीरों को शीतल आम पना पिलाया, नेत्र रोगियों को फल एवं बिस्किट दिए

107

धमतरी | भीषण गर्मी में राहगीरों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए पीडब्ल्यूडी ऑफिस रत्नाबांधा रोड में संचालित प्याऊ के पास, समाजसेवी श्रीमती वर्षा खंडेलवाल एवं उनके फनी फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा शीतल आम पना पिलाया गया।
आम,पोदिना एवं मसाले में बनाए गए खट्टे_ मीठे और शीतल, आम पना का स्वाद पथिकों को बहुत पसंद आया।

श्रीमती वर्षा ने बताया, विगत 2 वर्ष पूर्व कोरोना में उनके छोटे भाई बिट्टू विजय खंडेलवाल का निधन हो गया था। स्व. विजय,
समाज सेवा के कार्यों में बहुत संवेदनशीलता और सहृदयता के साथ जुड़े रहते थे। इसलिए गर्मी में 2_ 3 बारआम पना या मठा की सेवा देकर वह भाई के कार्यों का अनुकरण करके आत्मसंतोष पाती है।
उनके साथ रीना जैन, पायल खंडेलवाल, सरिता दोशी, धनश्री जोशी,राधिका जोशी, बिपिन दोशी, अरविंद दोशी,गौरव लोहाना, संतोष साहू, खिलेश सेन, आम पना पिलाने में सहयोगी रहे।
इसके बाद श्रीमती खंडेलवाल ने शासकीय अस्पताल के नेत्र विभाग में नव पदस्थ डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी
एवं स्टाफ नर्सेस झरना उके , टुकेश्वरी साहू एवंओटी मेंबर प्रकाश पटेल ,लक्ष्मीनारायण सोम के सहयोग से ,ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को बिस्किट एवं फल प्रदान किए और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी।