वर्दी पहनकर अवैध वसुली करने वाला नकली पुलिस गिरफ्तार

38

राजनांदगांव । ग्राम बोरतलाव आबकारी नाका के पास आने जाने वाले लोगों से अवैध वसूली कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को बोरतलाव थाने का प्रभारी बताकर वसूली कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, आशीष कुंजाम अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के दिशा निर्देशनं प्राप्त कर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक मिलन सिंह के नेतृत्व में दिनांक 10.06.2024 जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस के ड्रेस में दो स्टार लगाकर ग्राम बोरतलाव आबकारी नाका के पास घूम रहा है एवं लोगो को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहा है और खुद को थाना बोरतलाव का नया थानेदार बता रहा है। सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचकर देखा काफी लोग खडे थे तथा एक व्यक्ति पुलिस की चितकबरे रंग की वर्दी पहने तथा कंधे पर दो-दो स्टार लगाये हुये मिला। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ टिल्लू तिवारी पिता स्व. प्रकाश तिवारी उम्र 26 साल साकिन चगुर्दा थाना गातापार जिला के.सी.जी का रहने वाला बताया, आरोपी का कृत्य धारा 170, 171, 384, 419 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई।