Home Latest वर्चुअल मैराथन के लिए खेल अधिकारी ने फ्रीडम के पंजीकृत युवाओं को...

वर्चुअल मैराथन के लिए खेल अधिकारी ने फ्रीडम के पंजीकृत युवाओं को टी-शर्ट का वितरण किया

धमतरी | फ्रीडम इंडियन आर्मी एंड पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री में पंजीकृत युवाओं को वर्चुअल मैराथन रैली के लिए खेल अधिकारी सुधा कुमार ने टी-शर्ट का वितरण किया| उन्होंने यहाँ ट्रेनिंग ले रहे युवाओं को देश सेवा के लिये प्रोत्साहित भी किया | नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूरे होने पर आगामी 13 दिसम्बर को प्रदेश भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इसी क्रम में फ्रीडम के युवाओं ने भी मैराथन मैराथन में हिस्सा लेने पंजीयन कराया था| खेल अधिकारी सुधा कुमार ने ट्रेनिंग स्थल पहुंचकर पंजीकृत  युवाओं को टी-शर्ट का वितरण किया| उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को मोटीवेट करते हुए कहा कि रिटायर्ड फौजी लोकेश साहू के मार्गदर्शन में जिले के नवजवानों को सेना- पुलिस में जाने के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है| वह प्रशंसनीय है|आप अभी ट्रेनिंग का लाभ लेकर अपने को साकार करें और परिवार, देश, प्रदेश का नाम रोशन करे | इस मौके पर ट्रेनर एलके साहू, पीएल साहू, रीना सिन्हा, दुष्यंत, देवेंद्र साहू, पूरन साहू मौजूद थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version