वरुणावतार भगवान झूलेलाल की प्रदेश पर कृपा हमेशा बनी रहे यही मेरी उनसे प्रार्थना : विष्णु देव साय

10

रायपुर में सिंधी समाज की शोभायात्रा में धमतरी महापौर रामू रोहरा भी रहे उपस्थित

रायपुर । वरुणावतार भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर राजधानी में सिंधी समाज व्दारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने फूल बरसाकर स्वागत किया इस अवसर पर उनके साथ विशेष रूप से धमतरी निगम महापौर रामू रोहरा व फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भगवान झूलेलाला सिर्फ सिंधी समाज के ही नहीं वरन सर्व समाज के आराध्य है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है तथा भगवान झूलेलाल वरूणावतार है अतः मैं उनसे प्रदेश पर विशेष कृपा रखने की प्रार्थना करता हूँ।