वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज जी से रंजना साहू ने कुशल-क्षेम पुछकर लिए आशीर्वाद

20

धमतरी | वरिष्ठ भाजपा नेता श्रद्धेय श्री गजराज जी जैन से पूर्व विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के प्रथम पंक्ति के वरिष्ठ नेता गजराज जी के निवास पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कुशल-क्षेम पूछी एवं शाल  फल से सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं अपने जनसंघ भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा के समय के बहुत से संघर्ष के अवगत कराया एवं नई जिम्मेदारी का पूरी लगन एवं मेहनत से संगठन के दायित्व के निर्वहन करने की बात कही।साथ में भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू , भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, पूर्व महामंत्री कविन्द्र जैन, डीपेन्द्र साहू, पार्षद कोमल सार्वा,भाजयुमो कार्यकर्ता दौलत वाधवानी उपस्थित रहे।