Home Crime वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर शिक्षित बेरोजगारों से धोखाधड़ी,...

वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर शिक्षित बेरोजगारों से धोखाधड़ी, 01 गिरफ्तार, 03 आरोपी फरार

वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर छल कारित करते हुए शिक्षित बेरोजगारों से 71,66,500 रुपए लेकर की गई धोखाधड़ी

शिकायत जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर 04 आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध, 01 आरोपी गिरफ्तार, अन्य 03 आरोपी फरार

थाना नगरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही

नगरी | वर्ष 2015 से 2018 के मध्य वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर शिक्षित बेरोजगारों से छल करते हुए 71,66,500/- रुपए लेकर धोखाधड़ी किए जाने संबंधी शिकायत आवेदन जांच हेतु पुलिस कार्यालय धमतरी को प्राप्त होने पर घटनास्थल थाना नगरी क्षेत्र का पाए जाने से पुलिस अधीक्षक महोदय  बी.पी. राजभानु ने थाना प्रभारी नगरी को  कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त शिकायत की  जांच के दौरान आवेदक गण एवं गवाहों से पूछताछ करने में पाया गया कि दीनदयाल साहू, धर्मेंद्र साहू, घनश्याम साहू एवं अनिल कुमार साहू ये सभी मिलकर षडयंत्र पूर्वक क्षेत्र के भोले भाले शिक्षित बेरोजगारों को वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देते हुए नगद एवं बैंक खातों के माध्यम से रुपए प्राप्त किए तथा बेईमानी पूर्वक उत्प्रेरित करते हुए अलग-अलग लोगों से करीबन 71,66,500/- रुपए प्राप्त किए, जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराकर शिकायत जांच के आधार पर थाना नगरी में आरोपियान दीनदयाल साहू, उसके बेटे धर्मेंद्र साहू व घनश्याम साहू साकिन खम्हारडीह रायपुर एवं उनका साथी अनिल कुमार साहू साकिन नगरी के विरुद्ध दिनांक 30/06/2020 को धारा 420, 34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी द्वारा नामजद आरोपियों की धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी नगरी को निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी के पर्यवेक्षण में स्थानीय स्तर पर थाना प्रभारी नगरी श्री एन एस ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी के सकुनत खम्हारडीह रायपुर में दबिश दी गई। जिस पर आरोपी दीनदयाल साहू अपने सकुनत में मिला किंतु उसके बेटे आरोपी धर्मेंद्र साहू एवं घनश्याम साहू नहीं मिले। आरोपी दीनदयाल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने स्वीकार किया कि वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उपरोक्त लोगों के साथ मिलकर कई बेरोजगारो़ से षडयंत्र पूर्वक रुपए लिए कि आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी दीनदयाल साहू पिता कीमत लाल साहू उम्र 65 वर्ष साकिन खम्हारडीह थाना खम्हारडीह जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है, जांच के आधार पर अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी श्री एन एस ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक मोहन निषाद, आरक्षक आनंद कटकवार, कमलेश एवं हेमलाल का विशेष योगदान रहा

error: Content is protected !!
Exit mobile version