
वन्देमातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणतंत्र दिवस एवम् बसंत पंचमी के पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से छात्र छात्राओं , अभिभावकों , समाजजनों तथा शहर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में मनाएं गए।
सर्वप्रथम भारत माता का पूजन एवम आरती कर ध्वजारोहण किया गया,राष्ट्रगान गाया गया तथा परेड द्वारा सलामी दी गई।
धमतरी | कार्यक्रम की अगली कड़ी में मां शारदे का पूजन , 40 नौनिहाल जो आगामी सत्र में अपना शैक्षणिक जीवन प्रारंभ करने वाले हैं उनका विद्यारंभ संस्कार तथा त्रि _कुंडीय गायत्री महायज्ञ, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया । आयोजन की विशेषता यह रही कि संपूर्ण धार्मिक कर्मकांड का संचालन विद्यालय के बालकों द्वारा आचार्य पीठ पर आसीन होकर किया गया तथा अपने अभिभावकों को यजमान बनाकर उनसे पूजन कार्य सम्पन्न करवाया गया । विद्यालय की बालिकाओं ने श्रीमद्भागवत के प्रथम अध्याय का सस्वर वाचन किया साथ ही गीता महात्म्य एवम सुमधुर भजनामृत से उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया ।
नन्हे मुन्नों ने पट्टी पूजन कर प्रथम अक्षर लिखा तथा विद्यालय के छात्र /छात्राओं द्वारा अपने बस्ते का पूजन कर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती से निर्मल बुद्धि का वरदान मांगा । शाला की ओर से देश की भावी पीढ़ी का अक्षत एवम पुष्प वर्षा कर हार्दिक अभिनंदन किया गया । पूरा पंडाल पीत वर्णीय आभा से सुशोभित हो रहा था । आरती , प्रसाद वितरण पश्चात शाला के संचालक श्री सुबोध राठी के आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम का समापन हुआ।