वंदेमातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल ने बाल गोपाल संग मनाई जन्माष्टमी

187

धमतरी | वंदेमातरम स्कूल ने बड़े हर्षोल्लास से श्रीराम जानकी मठ मंदिर में अपने छात्र – छात्राओं संग विविध आयोजन कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया । शाला के डायरेक्टर सुबोध राठी ने बताया कि उनकी शाला द्वारा सनातन भारतीय संस्कृति एवं अपने तीज त्योहारों को मनाने के पीछे निहित उद्देश्य से बच्चों का साक्षात्कार कराने का प्रयास निरंतर किया जाता हैं जिस हेतु श्रावण मास में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में 31,000 पार्थिव शिवलिंग निर्माण , पूजन एवं अभिषेक शाला के छात्र – छात्राओं द्वारा किया गया था इसी क्रम में भादो मास श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं गणेश उत्सव के पावन पर्व भी बड़े जोर शोर से शाला परिवार द्वारा मनाएं जाएंगे।

जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कृष्णा सजाओ , रास – गरबा , दही हांडी में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के नन्हे बाल गोपाल जो कृष्ण मय रूप धारी थे, उन्हें मंच पर सज्ज कर उनकी महाआरती एवं 56 भोग समर्पण से हुआ तत्पश्चात छात्राओं द्वारा रास गरबा पर किये मनमोहक नृत्य ने सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया । 3 वर्गों में आयोजित कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में 65 बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी । निर्णायक की भूमिका श्रीमती सरिता दोषी एवम श्रीमती तारा झंवर ने निभाई । सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम , द्वितीय , तृतीय एवम सांत्वना पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। ग्रुप अ – पूर्वी नामदेव  प्रथम ,न्यासा देवांगन द्वितीय , खुशबू साहू तृतीय , ग्रुप ब -शौर्य तिवारी : प्रथम,सौभाग्या बंग द्वितीय , भव्य जैन तृतीय,सांत्वना अर्चना सोनी एवं विराट निर्मलकर, ग्रुप स -प्रेरणा पांडेय प्रथम,योगीराज सरनायक द्वितीय , ग्रेसी नेताम :तृतीय,सांत्वना समृद्धि सोनी एवं अंकिता सोनी रहें। हाई स्कूल के छात्र – छात्राओं हेतु दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में लड़कों की टीम गोकुल ने लड़कियों की टीम बरसाना को 20 सेकंड में मटकी फोड़ कर पराजित कर पुरस्कार अपने नाम किया ।बड़ी संख्या में उपस्थित पालकों एवं दर्शनार्थियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य श्रीमती श्रद्धा राठी एवं प्रशासक सुश्री रेखा दाभाड़े ने शिक्षको , पालकों, छात्र छात्राओं,एवम उपस्थित जनों को आभार प्रेषित किया।