
महिला सशक्तिकरण अभियान एक दिवसीय जिला स्तरीय महिला सम्मेलन जिला – धमतरी
धमतरी | दिनांक 31 मई 2025 दिन शनिवार स्थान गायत्री शक्तिपीठ रिसाईपारा , धमतरी आत्मीय भाइयों एवं बहनों अत्यंत हर्ष का विषय है कि नारी जागरण युवा प्रकोष्ठ जिला धमतरी द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है । जिसमें आप सभी सम्मानीयजन सादर आमंत्रित हैं । परम पूज्य गुरुदेव युग दृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य , परम वंदनीया माताजी मां गायत्री के सूक्ष्म संरक्षण में कार्यक्रम प्रारंभ होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन गुरुवंदना अतिथियों का आगमन एवं परिचय स्वागत हम सबको मार्ग दर्शन देंगे जोन समन्यक श्रीमती आदर्श वर्मा दीदी, गायत्री शक्तिपीठ धमतरी के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती खिलेश्वरी किरण नगरी से श्री अरुण कुमार शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री रुक्मणी बंछोर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ उप समन्वयक शांति पाठ से समापन की घोषणा किया जाएगा ।