लोहाणा समाज ने निर्धन कन्या के विवाह में किया सहयोग

25

धमतरी |  लोहाणा समाज धमतरी के नई कार्यकारणी की एक नई पहल l निर्धन कन्या विवाह मे राशन का सहयोग l समाज को लङकी के पिता ने आवेदन दिया की वो अपनी लङकी की शादी करना चाहता है मगर परिस्थिती कमजोर होने के कारण शादी करने में असमर्थ हैं l इनकी परिस्थिति कमजोर होने के कारण इन्होंने समाज से शादी के लिए मदद मांगी l लड़की के नए जीवन में प्रवेश हेतु उन्हें लोहाणा समाज द्वारा चावल 120 किलो, रहरदाल 30 किलो, शक्कर 30 किलो, तेल 1 टिन, दोना पतल 250 नग , दुल्हन लाचा, दुल्हन सेट, पर्स, साड़ी, एवम श्रृंगार समान देना निश्चित किया गया है । समाज ने मिल कर दिनाक 13.04.2024 शनिवार के दिन संध्या 5:00 बजे , नूतन हाई स्कूल, सिहावा चौक धमतरी में एक आयोजन कर लड़की के परिवार को सारा सामान सौंप दिया गया l

कार्यक्रम मे सर्वप्रथम लोहाणा समाज के कुल देवता देव श्री दरियालाल जी की पूजा अर्चना कर सामूहिक आरती की गई l आरती पश्चात दुल्हन को बैठाके उसे चुन्दरी ओढ़ाकर उसकी खोल भरी गई l एक एक कर सभी उपस्थित लोगो ने नेग चाक कर गुडिया को आशिर्वाद दिया l कार्यक्रम में अरुण मिरानी, वंदना मिरानी, मुकेश रायचुरा, साधना रायचूरा, राकेश लोहाणा, किशोर राकुंडला , कुन्दन राकुंडला ,तरुण अंबानी, किशोर गंभीर ,कमलेश कोठारी, परेश लोहाणा, लोकेश राजपुरिया, चंचल राजपुरिया, चिराग आथा, ललित मानेक , रचना राजपुरिया, ममता पलन , दीपिका पोपट, मेघा पोपट, स्वीटी लोहाणा एवम गौरव लोहाणा उपस्थित थे l