
धमतरी | स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को श्री लोहाणा महाजन एवम् श्री लोहाणा महिला मंडल द्वारा धमतरी लोहाणा समाज के एक परिवार, एक वृक्ष की तर्ज़ पर श्रवण बाधिका स्कूल परिसर में वृहद् वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। समाज के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए विभिन्न प्रजाति के वृक्ष परिसर मे रोपित किए गए। समाज के सदस्यों द्वारा यह कार्य भविष्य में जलवायु परिवर्तन से होने वाले हानि को कम करने हेतु एकजुट हो यह आयोजन किया।

समाज के उपस्थित सदस्यों द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि वे सभी इस प्रकार के कार्यों को हमेशा करते रहेंगे जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे । श्रीमती उमा देवांगन , अधीक्षिका श्रवण बाधिका स्कूल का पूर्ण सहयोग समाज को प्राप्त हुआ जिसके लिये समाज ने उनका सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अरुण मिरानी , काँतिभाई मानेक, प्रदीप मिरानी,जयंतीभाई रायचूरा, महेंद्र राजपुरिया, प्रकाशभाई कछवाय, मुकेश रायचूरा, राकेश लोहाना, परेश तन्ना, हितेश रायचूरा,परेश लोहाना,गौरव लोहाना, लोकेश पलन मोहित ठक्कर, लोकेश राजपुरिया, शुशांत लोहाना, किशोर गंभीर, ललित मानेक, वंदना मिरानी, छायाबेन लोहाना, जसवन्तीबेन रायचूरा,तृप्ति मानेक, उषा तन्ना, हिना लोहाना, ममता लोहाना,बबीता लोहाना, ममता राजपुरिया , चंचल राजपुरिया, ममता पलन, हर्षा लोहाणा, रेखा लोहाणा, उषा कोठारी कल्पना आथा , वीणा गंभीर उपस्थित थे।





