
धमतरी | पहली बार कोई ग्रामीण टीम मिशन मैदान में फाइनल, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपने दादा भोपाल राव की दिखती है झलक आनंद पवार में, आनंद पवार फैंस एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा धमतरी के मिशन मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी में पूर्व विधायक हर्षद मेहता सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों गोपाल शर्मा,मदनमोहन खण्डेलवाल,विजय प्रकाश जैन,अशरफ रोकड़िया,गोविंद साहू,अमरदीप साहू,मनोज साहू एवं शिक्षक ज्योतिष विश्वास को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया,आयोजकों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं क्रिकेट पिच तक ले जाया गया अतिथियों ने रुद्री और सोरिद के बीच हुए मैच का टॉस करवाया,इसके बाद अतिथियों ने बल्लेबाजी का भी मज़ा लिया।इसके बाद आनंद पवार फैंस के सदस्यों ने अतिथियों को ससम्मान मंच तक पहुँचाया,और आयोजन पर अपने विचार रखने का आग्रह किया,जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने कहा कि इसबार प्रतियोगिता में ग्रामीण टीमों को भी मौका दिया गया है जो बेहद हर्ष का विषय है ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसे मौके बहुत कम मिलते है,उन्होंने प्रतियोगिता के संयोजक आनंद पवार को इसके लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ कांग्रेसजन गोपाल शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री स्व.श्री भोपाल राव पवार को याद करते हुए कहा कि मैंने उनके मार्गदर्शन में जनसेवा के कार्य किए वे खेल और शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से काम करते थे और उनकी झलक उनके पोते आनंद पवार में देखने मिलती है और वे चाहते है कि आनंद पवार भी अपने दादा जी की तरह की काम करते हुए लोगों की सेवा करें।
धमतरी के पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा कि ऐसा ही आयोजन आनंद पवार ने कुछ वर्ष पहले कालेज के स्टेडियम में करवाया था उस समय उस स्टेडियम की स्थिति ठीक नही थी लेकिन उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर उसके खेलने योग्य बना दिया था,राजनीति के अलावा भी चाहे सामाजिक हो,धार्मिक हो और हम देख रहे है उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी शानदार आयोजन किया है।
दिन का पहला मैच रुद्री और सोरिद के बीच खेला गया जिसमें रुद्री ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इसे सही साबित करते हुए सोरिद की टीम को मात्र 39 रन के स्कोर पर आलआउट कर दिया,इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रुद्री के बल्लेबाज तरुण दास की आतिशी पारी से रुद्री ने यह मैच मात्र 5 ओवर में ही जीत लिया।
दिन का दूसरा मैच पोस्ट ऑफिस और ब्राह्मण पारा के मध्य खेला गया।ब्राह्मण पारा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया,बल्लेबाजी करने उतरी पोस्ट ऑफिस वार्ड की टीम ने प्रदीप 26 और जयराज 48 की शानदार पारी की मदद से 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बनाए,जिसके जवाब में ब्राह्मण पारा की टीम मात्र 54 रन ही बना पाई,कोमल ने शानदार 34 रन बनाए लेकिन बाकी कोई खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नही पहुँच पाया,8.3 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई और पोस्ट ऑफिस वार्ड ने यह मैच जीत लिया।
अंतिम मैच प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल पूर्व विजेता नवागांव और इस साल अपने प्रदर्शन से सबको अचरज में डालने वाली टीम लोहरसी के बीच हुआ,लोहरसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना,नवागांव के ओपनर रज़ा ने पारी की शुरुआत में शानदार रिवर्स शॉट से गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुँचा दिया, दूसरी गेंद पर भी उन्होंने चौका मारा,लेकिन तीसरी फुलटॉस गेंद को आड़े बल्ले से खेलने के चक्कर मे बोल्ड हो गए,इसके बाद मानो विकटो की झड़ी लग गई,शोएब के 13 रनों के अलावा नवागांव के एक भी बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को नही छुआ,कप्तान शुभम भी मात्र 4 रन ही बना पाए और 10 ओवर में 9 विकेट खोकर नवागांव 59 रन बना पाई।दूसरी पारी में लोहरसी के पहले दो विकेट शून्य के स्कोर पर ही गिर गए,जिससे नवागांव का मनोबल बढ़ गया और ऐसा लगने लगा कि नवागांव इस मैच में अपनी पकड़ बनाने में कामयाब हो गई,लोहरसी के स्टार बल्लेबाज लीलेश्वर भी मात्र 8 रन पर ही आउट हो गए,लेकिन उनकी जगह हुमन का बल्ला बोला और उन्होंने शानदार 28 रन बनाए,अंतिम ओवर में जब रोमांच अपने चरम पर था तब गेंदबाजी की कमान कप्तान शुभम ने संभाली शेष बची 6 गेंदों में लोहरसी को 6 रनों की ज़रूरत थी,पहली गेंद में वेद ने 1 रन दौड़कर पूरे किए,दूसरी गेंद में प्रेमचंद ने लम्बा शॉट मारने की कोशिश की और कैच आउट हो गए,तीसरी गेंद पर भी शुभम ने दिनेश्वर को बोल्ड कर एक और विकेट लिया,अब लोहरसी को 3 गेंदों पर 5 रनों की ज़रूरत थी,बल्लेबाजी करने आए पंकज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए,शुभम की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में खूबसूरत चौका मार कर स्कोर बराबरी में ला दिया,अगली गेंद पर कोई रन नही आया,अब लोहरसी को 1 गेंद पर 1 रन की ज़रूरत थी,शुभम ने रनअप लिया और तेज गेंद फेंकी जो लेग की दिशा में वाइड हो गई और लोहरसी ने मैच जीत कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।