धमतरी |कलेक्टर रजत बंसल ने प्रधान मंत्री न्र्रेद्र मोदी के उद्बोधन के बाद बाज़ार में अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए एक संदेस जारी किया है कि वे घबराए नहीं मंगलवार की शाम जो आदेश जारी किया गया था जिसमें फल सब्जी किराना खाद्य पदार्थ के लिए सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक और बैंक सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक दूध और पेपर के लिए सुबह 6:00 से 9:30 बजे तक और शाम 4:00 से 5:30 तक का समय निर्धारित किया गया वह यथावत
रहेगा ।लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना लगाएं। कल से समय निर्धारित किया गया है उसका पालन करें ।एक जगह इकट्ठा न हो ,बारी बारी से दुकानों में पहुंचे । अनावश्यक घर से बाहर ना निकले ।ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए लोगों से अपील की है कि वे रात 12:00 बजे से घर से निकलना बंद करें और 21 दिन के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लागू किया गया है ।घर से बाहर बिलकुल न निकले ,इसके बाद यह स्पष्ट किया गया है कि आवश्यक वस्तुओं पेट्रोल पंप गैस खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी ।स्वास्थ्य इमरजेंसी मेडिकल स्टोर मीडिया भी खुले रहेंगे।
सुनिए कलेक्टर रजत बंसल ने अपने सन्देश में क्या कहा –