लोगों की समस्या का मौके पर ही होगा निराकरण:सड़क, नाली, पानी, बिजली, पेंशन की समस्याएं सुलझाने निगम ने लगाया प्रशासन आपके द्वार शिविर

98

शिविर में लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं

धमतरी | शहर के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए धमतरी शहर के विभिन्न वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा,इसी क्रम में 31 मार्च को नाग देव मंदिर के समाने शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन,आयुक्त विनय कुमार,एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर,पार्षद सूरज गहरवाल,सुशीला तिवारी एल्डरमेन लखन पटेल उपस्थित थे।
महापौर विजय देवांगन ने बताया की प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन अलग अलग वार्डो में किया जायेगा,आप सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ ले।

विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी भी शिविर में लगाई गई है,जो आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। जो समस्या त्वरित रूप से हल हो सकती है उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है।
शिविर में अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण, राशन कार्ड,नया आधार कार्ड, सुधार, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण, विद्युत संधारण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों के लिए आवेदन किया गया।
इसके अलावा वार्ड की समस्याएं, सड़क, नाली, पानी, बिजली, सफाई, शौचालय, निगम की अव्यवस्थाओं की शिकायत का निराकरण करने शिविर लगाया गया।
शिविर में 1बजे तक 14 से अधिक आवेदनों प्राप्त हुए।
उक्त शिविर में कार्यपालक अभियंता विजय खलगो, प्रभारी राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,कामता नागेंद्र,आशीष शर्मा,नमिता नागवंशी एवम निगम के समस्त विभाग कर्मचारी उपस्थित थे |