
धमतरी | आस्था नवयुवक गणेश उत्सव समिति डोड़की के तत्वाधान में लोक संस्कृति कला मंच हरेली मड़ई भाठा का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती मनीषा साहू जनपद सदस्य भी उपस्थित हुई कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत सत्कार किया गया सभा को संबोधित करते हुए श्री मति बाबर ने समस्त ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति को गणेशोत्सव पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के माटी की ख़ुशबू यहाँ की लोक संस्कृति एवं परम्परा है |
गणेश जी भगवान हमारे हिंदू देवी देवताओं में विघ्न हर्ता के रूप में जाने जाते हैं हमारे जीवन में जब भी कोई तक़लीफ़ या कठिनाइयां आती है तो उनका हरण करने के लिए गणेशजी भगवान सदैव तैयार रहते हैं हम अपने हिंदू संस्कृति एवं परम्पराओं में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत गणेश जी महाराज को याद करके करते हैं उन्होंने अपने उद्बोधन में समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि गणेशजी भगवान के आशीर्वाद से आप सभी मस्त रहे आपकी ग्राम में एवं क्षेत्र में ख़ुशहाली आए एवं सभी अपना जीवन यापन सुलभता से करे सभा को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य श्रीमती मनीषा साहू ने क्षेत्रवासियों को गणपति पर्व की बहुत बहुत बधाई दी एवं आयोजन समिति को भी बधाई देते हुए इस प्रकार के आयोजनों के लिए शुभकामनाएँ दी कार्यक्रम के इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रदीप सिन्हा सरपंच ड़ोड़की अश्वनी सिन्हा पूर्व सरपंच दिलीप सिन्हा ग्रामीण अध्यक्ष अमरजीत साहू हेम शंकर सिन्हा योगेश्वर देवांगन राज कुमार सिन्हा बेनी राम सिन्हा राम सिन्हा बरातु सिन्हा बिसरू राम सिन्हा एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे