सब्जी बाजार के बंद होने से गृहणियों की रसोई में फर्क नजर आ रहा है | जहाँ रोज फेरी लगाकर सब्जी बेचने की आवाज से गृहणी सब्जी के लिए बाहर निकलती थी | वहीं आज उनकी रसोई में सब्जी नहीं है | शहर की एक गृहणी ने बताया कि सब्जी के न रहने पर खाना बनाने और खिलाने का मजा ही चला गया है | वही कई लोग शहर से लगे गांव से सब्जी ऊंचे दाम पर खरीदकर ला रहे है |
राजेश रायचुरा
धमतरी | लॉक डाउन का आज पांचवां दिन है |पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था के चलते नगरीय निकायों में लॉक डाउन पूरी तरह सफल होता दिख रहा है| हर चौक-चौराहों में पुलिस की तगडी व्यवस्था की गई है| बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क पहने व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । गौरतलब है कि धमतरी जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है |
हर दिन मौत की खबरें भी सामने आ रही है |शासन प्रशासन की अपील के बाद भी लोग ना फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे और न ही मास्क लगा लगा रहे थे | ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने लॉक डाउन ही एक विकल्प बचा था |जनहित को देखते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले के सभी नगरी निकाय में 22 से 30 सितंबर तक लॉक डाउन की घोषणा की है जिसका यहां पूरी तरह से पालन हो रहा है| शहर के हर पॉइंट में पुलिस बल की तैनाती की गई है |
इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सुबह से शहर के सभी वार्डों में फेरा लगा रही है| लोगों को समझाईश दी जा रही है कि वे घरों में ही रहें | बेवजह घर से ना निकले | मुंह में मास्क लगाएं | स्वयं को और अपने परिवार को कोरोना से दूर रखें |लॉक डाउन का पालन करने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पूरी तरह जुटी हुई है |नगर निगम का स्वास्थ्य अमला द्वारा शहर के सभी वार्डों को सेनेटाईज किया जा रहा है | बिना मतलब के सड़क नापने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है | लॉक डाउन से पूरे शहर में सन्नाटा छाया हुआ है | सड़के सूनी है | व्यापारिक प्रतिष्ठाने बंद है |
सब्जी मार्केट में वीरानी छाई हुई है| एटीएम, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल दुकानें, अस्पताल, बुक डिपो ही खुली है जहां गिनती के लोग ही जा रहे हैं| लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की इस व्यवस्था को कुछ लोग नजर अंदाज करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं | बेवजह घर से निकल रहे है | कुछ जगह पर लोग गप्पे मारते नजर आ रहे हैं| पुलिस की कड़ी फटकार के बाद घर की ओर भाग रहे हैं | ऐसे में उन्हें समझना होगा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए खुद को भी पहल करनी होगी | लॉक डाउन के नियमों का पालन करना होगा तभी इस बीमारी के चैनल को तोड़ सकते हैं|