लॉकडाउन के तीसरे दिन भी शहर में वीरानी, बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही

527

धमतरी |लॉकडाउन के तीसरे दिन भी शहर में वीरानी छाई रही| सड़के सूनसान हैं |मानो ऐसा लग रहा है कि शहर में कर्फ्यू लगा हो |सुबह 11 बजे तक छिटपुट वाहनों की आवाजाही रही |चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस की टीम आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है |इसके अलावा सड़कों में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है|

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी नगरीय निकायों में 22 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की है|धमतरी समेत कुरूद, नगरी, भखारा, मगरलोड, आमदी में भी 9 दिनों के लिए लॉक डाउन है| 

लॉक डाउन का आज तीसरा दिन है |आज भी शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है | रामबाग, कचहरी चौक, मकई चौक, बठेना चौक, सिहावा चौक, अंबेडकर चौक, अर्जुनी चौक में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं |

इसके अलावा पुलिस की तीन पेट्रोलिंग वाहन शहर के विभिन्न वार्डों में दौड़ रही है साथ ही बेवजह घूमने वालों  के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है |इधर नगर निगम टीम द्वारा शहर के सभी वार्डों में स्प्रे  मशीन से सेनेटाईज किया जा रहा है ताकि कोरोनावायरस का संक्रमण ना फैले| यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके ने बताया कि यहां लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है |  बेवजह घूमने वालों को घर में रहने सख्त हिदायत दी जा रही है | दोपहर 11 बजे तक 10- 15 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई |