Home Latest लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सरहदी नाकाबंदी प्वाइंटों में तैनात किया...

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सरहदी नाकाबंदी प्वाइंटों में तैनात किया गया पुलिस बल,थाना क्षेत्रों में फिक्स पॉइंट एवं वाहन पेट्रोलिंग से रखी जा रही निगरानी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यातायात जवानों को किया ब्रीफ, संक्रमण से बचाव हेतु किया गया N-95 मास्क वितरण, बचाव हेतु दी गई समझाइश

धमतरी| जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु पूर्व से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता एवं तालाबंदी आदेश जारी कर संक्रमण की चैन को तोड़ने व उसकी रोकथाम हेतु तालाबंदी किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू द्वारा अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला सीमाओं को सील करने हेतु नाकाबंदी पॉइंटो के साथ-साथ प्रत्येक थाना क्षेत्रों में फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग व्यवस्था हेतु शिफ्टवार पुलिस बल तैनात किया गया। पृथक से धमतरी शहर में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग लगाई गई है। मुख्य चौक चौराहों एवं फिक्स पॉइंटो में यातायात बल भी तैनात है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने आज यातायात चौकी में यातायात के सभी जवानों को ड्यूटी के दौरान सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए ब्रीफ किया तथा उन्हें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उपस्थित सभी जवानों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के साथ-साथ ड्यूटी के दौरान मानक स्तर का मास्क लगाने, सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा अपने साथ-साथ परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखने समझाइश दिया। इसी क्रम में यातायात बालको N-95 मास्क का वितरण किया गया।

इस दरमियान यातायात प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई एवं यातायात के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। बदमाशों पर सख्ती और आवश्यक कार्य वालों की सहायता हेतु निर्देश दिया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version